उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार के हमले का मामला सामने आया है इस बार टिहरी के बौराड़ी बाजार से एक बालिका को गुलदार द्वारा घायल करने की खबर है बच्ची का बौराडी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने मौके पर गांव में वन विभाग की टीम तैनाद कर पिंजरे लगाने का बंदोबस्त किया है।
खबर के अनुसार गुरूवार को साम के समय चार साल की मासूम अपने आँगन में खेल रही थी, तभी शिकार की तलाश में बैठे गुलदार ने मासूम पर हमला कर दिया और उसे तेजी से लपकते हुए खेत की और भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को किसी तरह वहां से भगाया । इस तरह मासूम की जान बच पायी।
गुलदार के हमले से उसके सिर व गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। गुलदार के हमले से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने वन विभाग से वहां पिंजरा लगाने की मांग की है। लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। ')}