उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद हवलदार राकेश रतूड़ी को आज हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विधाई दी जा रही है, शहीद की अंतिम यात्रा में नेताओं और कई जन्ममान्य लोगों ने श्रधान्जली दी, सरकार की और से भी परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की गयी और जवान के पार्थिव शरीर को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया, जहाँ सम्मान के साथ अंतिम संकार किया जा रहा है, जवान की अंतिम यात्रा में जन सैलाब देखने को मिला।
आपको बता दें कि हवालदार राकेश रतूड़ी श्रीनगर विधानसभा के सांकरसैंण गांव पट्टी बाली कंडारस्यूं ब्लाक पाबौ के मूल निवासी थे, भाजपा मंत्री धन सिंह रावत ने भी उत्तराखंड के लाल हवलदार राकेश रतूड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सुजवां में दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए हवलदार राकेश रतूड़ी(44 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी नंदा देवी और दो बच्चों छोड़ गए हैं। उनका परिवार देहरादून प्रेमनगर में रहता है।
')}