गढ़वाल मण्डल के 7 जनपदों हेतु सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से अप्रेल 14 अप्रेल तक वी.सी गब्बर सिंह सेना कैम्प कोटद्वार में किया जा रहा है। जिसमें सैनिक जी.डी, सैनिक कलर्क, एसकेटी, सैनिक तकनीकि, सैनिक नर्सिंग अस्सिटैंट एवं टैªडसमैन के पदों पर भर्ती की जानी है।
भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, सेना और जिला प्रशासन ने रैली को निर्विघ्न आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, आपको बता दें कि सेना में सोल्जर जनरल (सोल जीडी), सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (सोल क्लर्क / एसकेटी), सोल्जर ट्रेडसमैन (सोल टीडीएन) और सैनिक टेक्निकल (सोल टेक) आदि पदों के लिए ये भर्ती रैली की जा रही है।
भर्ती रैली के प्रथम दिन 3 अप्रेल को जनपद उत्तरकाशी, 4 अप्रेल को टिहरी, 5 अप्रेल को पौड़ी, 6 अप्रेल को रूद्रप्रयाग, 7 अप्रेल को चमोली, 8 अप्रेल को हरिद्वार तथा 9 अप्रेल 2018 को जनपद देहरादून के अभ्यर्थियों हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता एवं अभिलेख जांच में सफल अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 10 अप्रेल से 14 अप्रेल 2018 तक की जायेगी।
लैंसडौन रेजीमेंटल सेंटर के भर्ती निदेशक कर्नल आरएस चाथा ने कोटद्वार में होने वाली सेना भर्ती को देखते हुए जल संस्थान, ऊर्जा निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से 3 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाली रैली को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की है। ')}