देहरादून पुलिस ने बुधवार को एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और छह लड़कियों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। ये लड़कियां पश्चिम बंगाल, दिल्ली और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से आती थी।
पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को देहरादून के अलग-अलग होटलों में ग्राहकों को भेजा जाता था। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि राजधानी के होटलों में देह व्यापार की शिकायत पर एसओ राजपुर अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसमें एंटी ह्रयूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया।
हमने उन्हें किशनपुर चौक के पास दो कारों में देखा। पहली कार में दो महिलाएं और चार पुरुष सवार थे, जबकि दूसरी कार में चार महिलाएं और तीन पुरुष थे।’ कार की तलाशी में सैक्सवर्धक कैप्सूल, टेबलेट आदि बरामद की गई हैं। एसपी सिटी चौबे ने बताया कि मोबाइल चेकिंग के दौरान व्हाट्सएप पर कई लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। ग्राहकों से हुई बातचीत की कई रिकार्डिंग बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में दो कैब ड्राइवर, एक ग्राहक और शेष चार रैकेट के संचालक शामिल हैं। छुड़ाई गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें दलालों ने नौकरी देने के बहाने बहला फुसला कर ले आये थे। लड़कियों को पहले दिल्ली लाया गया और फिर विभिन्न स्थानों पर भेजा गया।
आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार, रैकेट का संचालन अमित नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता था, जो अब भी बड़े पैमाने पर है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे ग्राहक के भुगतान का 75% रखते थे और लड़कियों को बाकी 25% राशि दे देते थे।
')}