गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को रविवार को वेंटीलर से हटा दिया गया है। पिछले 5 दिनों से हिरदयघात की वजह से उन्हें वेंटीलर मशीन पर रखा गया था। जहाँ लगातार उनके स्वस्थ्य में सुधार के बाद डॉक्टर्स ने वेंटीलर से उन्हें हटा दिया।
वेंटीलर से हटाये जाने के बाद नेगी जी ने अपने परिजनों से बातचीत की जिसमे उन्होंने पुछा कि वो अभी कहाँ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ इतना याद है कि मुझे सीएमआई में भर्ती किया गया था। उसके बाद उनकी पत्नी उषा नेगी ने उन्हें पिछले पांच दिन का घटनाकर्म उन्हें बताया।
उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया आपके लिए दुआ कर रही है उनके मुह पर मास्क होने की वजह से वो जादा देर बात नहीं कर पाए। परिजनों से बात करते हुए वो काफी देर बेड पर भी बैठे। उन्होंने अपने बेटे कविलाश से एक कागज़ लिखने के लिए भी माँगा जिसमें उन्होंने लिखा कि पिछले पांच दिनों से पानी का स्वाद नहीं चखा। इसके अलवा नेगी दा ने पढ़ने के लिए अख़बार भी माँगा डॉक्टरों ने भी उन्हें चिंता न करने और भरपूर आराम करने की सलाह दी।
नेगी जी ने अपने प्रशसकों से भी अपील की है कि मैं आप सबका हूँ और मुझे आम आदमी की तरह ही ट्रीट करें। नेगी दा के इस तरह से बात करने से परिवार और प्रशंसकों के मन में सकारात्मक उर्जा भर आई है। आखिर करोड़ों दिलों की दुवाएं काम आई है। ')}