मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस वर्ष फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शहीद मोहन लाल रतूड़ी के पुत्र शंकर रतूड़ी को अनुकम्पा के आधार पर शासकीय सेवा में सेवायोजित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शहीद मोहनलाल रतूड़ी की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते समय मुख्यमंत्री ने शहीद मोहनलाल रतूड़ी के आश्रित पुत्र को सरकारी सेवा में सेवायोजित करने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि हरिद्वार में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था, तब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि शहीदों के परिजनों को सरकार नोकरी देगी। इसके लिए ज़िलाधिकरियों को दो नियुक्ति के अधिकार दिए गए थे।