पर्यटन नगरी लेंसडॉन की बाला अनुकृति गुसाईं एक बार फिर फेमिना मिस इंडिया मैं सामिल हो गयी हैं फेमिना मिस इंडिया 2017 के लिए दिल्ली के लीला होटल में आयोजित प्रतियोगिता मिस इंडिया नॉर्थ जोंस प्रतियोगिता में अनुकृति को मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब मिला है।
ताशी बहुगुणा, लैंसडौन की अनुकृति गुसाईं, कोटद्वार की टिंवकल चौधरी के बीच मुकाबला चला जिसमे अनुकृति के सर मिस उत्तराखंड का ताज सजा .
अनुकृति ने 2013 मैं मिस इंडिया एशिया पेसिफिक में भारत का प्रतिनिधित्वा कर टॉप 5 मैं जगह बने थी एक बार फिर वो फैमिना मिस इंडिया मैं जलवा बिखेरने को तेयार हैं मुमई मैं 25 मई शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता मैं वोटिंग के माद्यम से मिस इंडिया का चुनाव होगा
')}