सात नगर निगम समेत 84 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में अब तक घोषित 77 नतीजों में निकाय प्रमुखों के 31 पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया, जबकि 23 पर कांग्रेस और 22 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की।
ऋषिकेश, रुद्रपुर और काशीपुर मेयर सीट को बीजेपी जीत चुकी है काशीपुर नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी ऊषा चौधरी ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी दो सीट पर आगे चल रही है। हल्द्वानी में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशीजोगेद्र पाल सिंह रौतेला कांग्रेस के सुमित हृदयेश से 5000 वोट आगे निकल गए। देहरादून में सुनील गामा, 17000 वोट आगे हैं। कोटद्वार और हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है।
ये है रिजल्ट जीत की तीन सीटों का-
काशीपुर सीट-
रुद्रपुर सीट-
ऋषिकेश सीट-
देर शाम तक सभासदों के कुल 1064 पदों में से 910 का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें निर्दलीय उम्मीदवार सर्वाधिक 509 वार्डों में कामयाब हुए हैं। जबकि भाजपा के 250 और कांग्रेस के 144 सभासद निर्वाचित हुए हैं। जबकि बसपा को 3, आप को 2 और यूकेडी को एक और समाजवादी पार्टी के एक सभासद ने जीत दर्ज की है। ')}