उधमसिंह नगर के किलपुरा रेंज में एक दिन पहले ही वन विभाग के कर्मियों ने शिकारी के फंदे में फसें गुलदार को फंदे से मुक्त कराया था। लेकिन उसके बाद उस गुलदार ने तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया। गुलदार के मरने का कारण उसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सामने आया, गुलदार को फंदे से खुद को मुक्त कराने में काफी जोर आजमाइश लगानी पड़ी थी जिसके कारण उसे कई अन्दोरनी चोटें आई और उसी के कारण उसकी मौत हो गयी।
आपको बता दें कि किलपुरा रेंज के दोगाड़ी जंगल में चार वर्षीय नर गुलदार शिकारी के लगाए क्लच वायर से बनाए गए फंदे में फंस गया था। फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर वन कर्मियों ने चार घंटे का रेस्क्यू चलाकर गुलदार को फंदे से मुक्त करा दिया था, उसके बाद गुलदार वहीं लेटा रहा क्योंकि उसके कई अन्दरोनी चोटें आ गयी थी।
हालाँकि वन सुरक्षा कर्मी उसके बाद भी गुलदार की सुरक्षा में जंगल में ही तैनाद थे लेकिन फिर भी गुलदार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वन विभाग ने अज्ञात शिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। वन कर्मियों के अनुसार शिकारी ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए यह फंदा लगाया होगा और रात के वक्त गुलदार फंस गया। इससे पहले भी आठ मार्च 2017 को भी खटीमा रेंज के गुदमी गांव के पास इसी तरह एक गुलदार फंसा था। ')}