विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की कबूतरबाजी करने के मामले में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में वार्ड 2 शिवनगर निवासी सुमन मजूमदार पुत्र सुदास मजूमदार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सितारगंज निवासी सुखवंत सिंह पुत्र सतनाम सिंह और अलखदेवी निवासी दर्शन सिंह मक्कड़ ने विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर 7-30लाख रूपए लिये थे।
दोनों का कार्यालय काशीपुर रोड पर है जहां यह युवकों को विदेश भेजने का काम करते हैं। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों ने विदेश नहीं भेजा तो इसकी शिकायत की गयी। जब मामले की पंचायत हुई तो एक ग्राम प्रधान ने पैसे वापस लौटाने की जिम्मेदारी ली। 22 मार्च को जब वह पैसे मांगने गया तो उक्त लोग उसे उसकी गाड़ी के स्वामी बलवंत अरोरा के घर ले आये और 10मार्च तक पैसा वापस करने का आश्वासन दिया।
जब वह 12 मार्च को उनके घर पैसे लेने गया तो उक्त लोगों ने इंकार कर दिया। मामले की शिकायत जब पुलिस से की गयी तो उन्होंने पैसे वापस करने का अग्रिम समय ले लिया लेकिन वह समय बीत जाने के बाद भी उक्त दोनों ने उसके 7-30 लाख रूपए नहीं लौटाये। सुमन ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। विदेश भेजने के नाम पर शहर में ठगी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोग विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार हो चुके हैं। ')}