सोशल मीडिया फेसबुक जहाँ लोगों के लिए हर के खबर पाने का एक सुलभ जरिया है तो दुसरे और इसके गलत उपयोग से अफवाह फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है इसलिए हम सभी को किसी भी खबर की पहले पड़ताल करनी जरूरी हो जाता है, दरअसल फेसबुक पर कोटद्वार में बस दुर्घटना की खबर को अफवाह के रूप में उड़ाया गया है, जबकि पुलिस के अनुसार क्षेत्र में ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं घटी है।
कहाँ से फैली अफवाह- दरअसल फेसबुक पर पृथ्वी पाल सिंह रावत नाम के शख्स ने एक पोस्ट में 2015 में हुई बस दुर्घटना को अपनी वाल पर पोस्ट किया था जिसमे कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर थी, उसके बाद इस पोस्ट को लोग शेयर करने लगे और देखते ही देखते यह पुरे उत्तराखंड में आग की तरह फ़ैल गयी। सोशल मीडिया से ख़बरों का दौर मीडिया तक भी पहुँच गया कुछ ने तो खबर प्रकाशित कर फेसबुक पर बवाल को आगे बढ़ाया वहीँ कुछ लोग बस यही कहते रहे कि ये न्यूज़ पुरानी है ऐसी अफवाह ना फैलाएं लेकिन अफवाह फैलाने वाले आँख बंद करके न्यूज़ शेयर ही करते जा रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्यवाही कर सकती है, ताकि भविष्य में इस तरह की अफवाहों को जोर ना मिल सके। अफ़सोस की बात यह कि मीडिया भी खबर की पड़ताल किये बगैर लगातार इस अफवाह को जोर ही देती जा रही है। दोस्तों जादा से जादा शेयर करें और ऐसी अफवाह से लोगों को बचाएं और ध्यान हमेशा ये रखें कि खबर सही है या नहीं सच है या नहीं। अफवाह ना फैलाएं और ना ही फैलने दें, यह कई मामलों में हानिकारक भी साबित होता है। ')}