आज देहरादून के कुछ मुख्य सड़क मार्गो के लिए पुलिस ने रूट डाइवर्ट प्लान तैयार किया है, वो इसलिए कि देहरादून में आज बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तो आगे पढ़िये कहां कहां रहेगा इस शोभा यात्रा का असर और रूट डाइवर्ट कोन से मार्ग पर रहेगा।
बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किए हैं। शोभायात्र शाम चार बजे शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा चौक, पीपलमंडी, धामावाला, पलटन बाजार, चकराता रोड, तिलक मार्ग, भंडारी चौक, बाबूगंज, लक्खीबाग चौकी, आढ़त बाजार होते हुए करीब रात आठ बजे शिवाजी धर्मशाला में संपन्न होगी।
इस शोभायात्रा के धर्मशाला से निकलते ही निरंजनपुर मंडी चौक से चौपहिया एवं तिपहिया वाहनों को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जाएगा। शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
शोभायात्रा चकराता रोड पहुंचने पर चकराता रोड पर शोभायात्र के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा। शोभायात्रा का अगला हिस्सा लक्खीबाग चौकी के पास पहुंचने पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर यातायात को निकाला जाएगा। इस शोभा यात्रा के चलते इन मार्गों पर उक्त वक्त में ना जाएं, यदि जरूरी है तो रूट डाइवर्ट प्लान को जरूर देख लें। ')}