उत्तराखंड की एक प्राइवेट बस हिमांचल के गुम्मा क्षेत्र मैं 800 मीटर बड़ी खाई मैं जा गिरी बस निचे से बहने वाली टोंस नदी में जा समाई इस बस दुर्घटना मैं 45 लोगों की मरने की सुचना है हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार उत्तराखंड की जैन ट्रेवल बस यूके 16टी ए0045 में 55 से ज्यादा लोग लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर की मौत हो गई है। कुछ लोग घटना के बाद फरार बताये जा रहे हैं
हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड के सीएम भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार यह प्राइवेट बस उत्तराखंड के विकासनगर से त्यूणी के लिए रवाना हुई थी। मगर सुबह करीब 11 बजे अचानक गुम्मा के पास बस बेकाबू होकर टौंस नदी में जा गिरी।
हादसे का पता सबसे पहले स्थानीय लोगों को चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। वहीं हादसे के वक्त एक शख्स ने बस से छलांग लगा दी। यह सुरक्षित है और मामूली चोटें लगी हैं।
वहीं, कई लोगों के नदी में बहने की भी आशंका है। शिमला पुलिस के अलावा सिरमौर व उत्तराखंड पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैँ। हादसे में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बस में सवार ज्यादातर लोग हिमाचल के त्यूणी इलाके और विकासनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ')}