शनिवार को उत्तराखंड में नागनाथ और रूद्रप्रयाग में मैक्स खाई में गिरने से दो बड़े हादसे हो गए। हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। चोपता-तड़ाग मोटर मार्ग पर बारात से लौट रही एक मैक्स के खाई में गिर गई। इससे इसमें सवार पांच महिलाओं एक बच्ची और वाहन चालक पप्पू की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है। इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वाहन में 15 लोग सवार थे।
वहीं शनिवार को कालसी प्रखंड के नागथात स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप बारातियों से भरी जीप खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। घायलों को सीएचसी विकासनगर और लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात गंभीर घायलों को लेहमन अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। जीप में करीब 23 लोग सवार थे पीड़ितों के परिजनों को ही आनन-फानन में निजी वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ी। आरोप लगाया जा रहा है कि घटना स्थल पर न तो 108 एंबुलेंस सेवा पहुंची और न ही कोई अन्य सरकारी वाहन। ')}