11 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद अब आज चुनाव नतीजों पर सबकी निगाहें टिकीं है। बता दें कि उत्तराखंड में कुल 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। बीजेपी ने पांचों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, इस बार भी पांचों सीट जीत रही है लेकिन इस बार जीत के आंकड़ों में बहुत ज्यादा फर्क देखा जा रहा है । पिछली यानी 2014 के मुकाबले इस बार जीत का अंतर बहुत अधिक बड़ा है । बीजेपी का वोट प्रतिशत तो बड़ा ही है लेकिन जीत के अंतर में भी बढ़ोतरी हुई है ।
आप नीचे टेबल पर इस अंतर को देख सकते हैं, अजय टमटा इस बार दो लाख से अधिक वोटों से जीत रहे हैं । जबकि वो 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब एक लाख वोटों से जीते थे । गढ़वाल सीट पर इस बार मेजर भुवन चन्द्र खंडूरी की जगह उनके शिष्य तीरथ सिंह रावत अपने गुरु से भी आगे निकल चुके हैं 2014 में खंडूरी जी करीब दो लाख वोटों से जीते थे, तीरथ सिंह रावत करीब 3 लाख वोटों से जीत रहे हैं ।
हरिद्वार में डॉ० रमेश पोखरियाल जी ने भी अपना जीत का अंतर बढ़ाया है, 2014 में वे पाने दो लाख वोट से जीते थे, इस बार पोखरियाल जी करीब ढाई लाख वोटों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं वो नैनीताल सीट पर पिछली बार भगत सिंह कोशियारी करीब 3 लाख वोट से जीते थे लेकिन उनकी जगह इस बार अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं वो करीब साड़े तीन लाख वोट से जीत रहे हैं । टिहरी सीट पर एक बार माला शाह पर जनता ने भरोषा किया है वो 2014 में करीब 2 लाख वोट से जीती थी लेकिन इस बार वह करीब 3 लाख वोट से जीत रही हैं ।
