मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने शनिवार के प्रभावित क्षेत्र सिल्ली दौरे पर जा रहे थे। तभी राजपुर रोड पर गाड़ियों की सायरन और मुख्यमंत्री की फ्लीट से हडबडा कर स्कूटर सवार अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर गिर पड़ा। स्कूटर सवार की बीबी और बच्ची जमीन पर गिर पड़ी। और उसकी बेटी चोट की वजह से जोर जोर से रोनी लगी यह देखकर मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा दिया और उनकी मदद के लिए पहुंचे। बच्चा चुप नहीं हो रहा तो मुख्यमंत्री ने उसे चुप कराने की कोशिश की।
मसूरी के विधायक गणेश जोशी भी उनके साथ थे उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर उसे चुप कराने की कोशिश की। उसके बाद मुखमंत्री ने बच्चे और परिवार को एतिहातन अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हालांकि किसी को जादा चोट नहीं आई थी। उसके बाद मुख्यमंत्री बारिश प्रभावित सिल्ली के लिए निकल गए। आपको बता दें कुछ समय पहले भी मुख्यमंत्री ने आपने काफले को रोक कर सड़क पर घायल युवक को अस्पताल भेजा था वह घटना डोईवाला क्षेत्र की थी।
यह भी पढ़ें-चाय पीने बैठा था चालक तभी गाडी अपने आप चलने लगी और खाई में जा लटकी
')}