58 वर्षीय वन दरोगा आनंद सिंह को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया वे हरिद्वार की चीला और गौहरी रेंज में कार्यरत थे उनका परिवार रायवाला (ऋषिकेश) के सत्यनारायण मंदिर के सामने सरकारी आवास में रहता है। खबर के मुताबित
गुरुवार रात आठ बजे वह ड्यूटी से घर लौटे। इसके कुछ देर बाद वह घर से बाहर निकल गए, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे।
परिजनों को लगा शायद ड्यूटी पर चले गए हैं। सुबह परिजनों ने खोज शुरू की तो हाईवे के किनारे नेपाली फार्म के समीप सौंग नदी पुल के नीचे वन दरोगा का शव मिला। उनके शरीर पर गुलदार के हमले के निशान मिले। गुलदार को ट्रैक किया जा रहा है। वन दारोगा की मौत के बाद लोग दहशत में हैं। ')}