बुधवार करीब 4 बजे गोविन्दघाट पिनौला के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे 3 लोगों की मौत हो गयी और 1 यात्री घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल को जोशीमठ अस्पताल ले जाया गया है
यात्री बदरीनाथ से घर वापिस जा रहे थे दुर्घटना में शोभन सिंह गुड्डी देवी और सुखानी देवी रोहतक हरियाणा की निवासी हैं जिनकी मौके पर पर ही मौत हो गयी जबकि आनंद सिंह बिष्ट टिहरी गढ़वाल निवासी घायल हो गए
घटना के तुरंत बाद पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकला गया लोगों की मदद से शवों को सड़क तक रेस्क्यू किया गया ')}