इस साल उत्तराखंड में मौसम ने इस कदर कहर ढाया है कि कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, एक और शर्दियों में जंगलों में आग लगी हुई है तो दूसरी और शहर में सुखी शर्दी ने जीना दूभर कर रखा है, शनिवार देर रात धनोल्टी के जौनपुर नैनबाग के पाली गांव में दो गौ-शाला में आग लग गयी, जिसमे गौशाला में बंद 32 बकरियां और दो बैल दो गाय और चार बछड़े जल गए।
बताया जा रहा कि शर्दी से बचने के लिए ग्रामीणों द्वारा गौसाला में बाहर आग जला रखी थी जिसमे से चिंगारी निकलकर गौशाला सुखी न्यार घास पर जा लपकी जिसने गौसाला को भी चपेट में ले लिया आग को बुझाने के लिए गांव वालों ने पूरा जोर लगाया लेकिन वो मवेशियों को नहीं बचा पाए और उनकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने समय पर प्रशासन को भी इस बारे में सुचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ये गौशाला पाली गांव के गुजर सिंह की थी। एक साथ इतने मवेशी के मरने से उनके घर में शोक छाया रहा।
यह भी देखें- video: देखिये मजेदार गढ़वाली डांस, नया है एकदम…. अच्छे लगे तो शेयर करें! ')}