उत्तराखंड में रिश्ते को तार तार करने वाली घटना सामने आई है हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को उसी के रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक ने बालात्कार का शिकार बना दिया, महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि भतीजे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है।
बृहस्पतिवार को कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने रुड़की के रहने वाले आरोपी बताए जा रहे भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। खबर के मुताबित महिला का रिश्ते में भतीजा लगने वाला वसीम पुत्र जमशेद उसे बहला फुसलाकर अपने साथ पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में ले गया और उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद दुबारा से उसका यह भतीजा उसे बहला फुसलाकर गांव सराय ले जाकर नशीला पदार्थ का सेवन कराकर रेप किया, और फिर उसे वापिस देहरादून में छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रुड़की के रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। ')}