उत्तराखंड के मंत्रिमंडल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगा दी है। जल्द ही इसके कायाकल्प का कार्य शुरू हो जायेगा । 300 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का कायाकल्प होगा और इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का कायाकल्प करने जा रही है, जिसमे एयरपोर्ट का चौड़ीकरण, नए टर्मिनल भी बनेंगे, इसके साथ-साथ यहाँ अंतराष्ट्रीय विमान भी उतरेंगे जिससे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह हाईटेक हो जायेगा।
राज्य की कैबिनेट बैठक में कुल 16 मामले सामने आए, जिसमें से 15 मामलों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई है। इसमें मोटर अधिनियम के नए क़ानून जुर्माने की रकम में संशोधन करने जैसे विधेयक शामिल थे।
कैबनेट के अन्य फैसले-
वन क्षेत्र में सड़क निर्माण में दी गयी एक मीटर की छूट।
कैंप अधिसूचना के अंतर्गत वार्षिक लेखा को विधान मंडल पटल पर रखने की मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी।
उत्तराखंड राज्य नियमावली के समूह ‘ग’ में किए गए संशोधन को मंजूरी।
31 मार्च 2019 के बाद होने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।
उत्तराखंड विशेष अधिनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग, सेवा नियमावली, 2019 में संशोधन को मंजूरी।
उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा ‘एलटी’ के लिए नियमावली में किया गया संशोधन। अब 10 फीसदी भर्ती, प्रमोशन के लिए रिक्त रहेंगे।
एकल आवास के वन टाइम सेटेलमेंट का समय बढ़कर दिसंबर 2019 तक किया।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण, मसूरी विकास प्राधिकरण और पौड़ी विकास प्राधिकरण में हो रही दिक्कत की वजह से कैबिनेट ने निर्णय कि जिस जिले में जो प्राधिकरण आएगा वह उसी क्षेत्र में माना जाएगा।
गंगोत्री विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को उत्तरकाशी विशेष क्षेत्र प्राधिकरण में सम्मिलित करने पर सहमति।
')}