रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने लोनिवि रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अगस्त्यमुनि में आनंद इण्डेन गैस एजेंसी के ट्रक द्वारा उपभोक्ताओ को दिए जा रहे सिलेण्डरों की जांच की।
सिलेण्डरों को मापने पर पाया गया कि हर सिलेण्डर में लगभग पांच सौ ग्राम गैस कम पायी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर एजंेसी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्लांट से ही गैस कम आ रही है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ट्रक में कुल 288 सिलेण्डर थे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रसाद योजना के तहत बन रही गुप्तकाशी पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि पार्किंग का कार्य धीमी गति से चल रहा है और पर्याप्त संख्या में मजदूर भी नहीं थे।
इस संबंध में पर्यटन अधिकारी को नियमित माॅनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एनएच के कार्य में कार्यदायी एजेन्सी द्वारा मानकों अनदेखी कर नाला व भेतसेम में मलबा डालने पर एसडीएम ऊखीमठ को 133 के तहत नोटिस देने के निर्देश दिए।
कार्यदायी एजेन्सी द्वारा गेबियन वाॅल न लगाने के कारण मलवा लोगों के खेतों में जा रहा है। सूरत सिंह निवासी भेतसेम के खेतों के नुकसान का मुआवजा दस दिन के भीतर देने के निर्देश कार्यदायी एजेन्सी को दिए। जिलाधिकारी ने फरवरी माह तक आरजीबी बिल्डवेल व सिंघला कन्सट्रक्शन को कटिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कहा कि फरवरी के पश्चात कटिंग कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सीतापुर बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी एजेन्सी यूपीआरएनएन को स्थल विकास का प्राक्कलन तैयार करने, यूपीसीएल को मजदूरों द्वारा ही वायर केबल को स्थल तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
सोनप्रयाग मल्टीलेवल पार्किंग में कार्यदायी एजेन्सी को मजदूरों की संख्या बढ़ाने व समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तप्तकुण्ड में निर्माणाधीन चेजिंग रूम, शौचालय, घोड़ा पड़ाव गौरीकुण्ड का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ गोपाल सिंह चैहान, ईई एनएच जेके त्रिपाठी, ईई जल संस्थान संजय सिंह, ईई विद्युत मनोज सती, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित कार्यदायी एजेन्सी के प्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।
')}