उत्तराखंड के रामनगर में चंद्रग्रहण के दिन एक बड़ा कार हादसा हो गया इस हादसे में चार लोगों की जान चली गयी जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हैं। अस्पताल ने मरने वालों की की पुष्टि की है। दुर्घटना में मारे गए दो लोग काशीपुर के और दो उनके गुजरात से आये रिश्तेदार है।
बताया जा रहा है कि काशीपुर का एक परिवार अपने गुजरात से आये रिश्तेदार समेत नैनीताल घुमने गए हुए थे, नैनीताल से आते समय रामनगर में बाल सुंदरी मंदिर के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और उनकी अर्टिगा कार संख्या (यूके18ई/7555) सिंचाई विभाग की नहर में पलट गई। चन्द्र ग्रहण के दिन इस हादसे ने इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। हादसे में मरने वालों में तेज अरोरा, उनकी पत्नी रश्मि अरोरा, बहन किसनू व जीजा शांतिस्वरूप हैं।
गंभीर रूप से घायल बालकृष्ण और उनकी पत्नी चंचल को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात फिलहाल खतरे से बाहर है। मरने वाले तेज अरोरा की काशीपुर में राईस मील है। हाल ही में उन्होंने यहां अपना घर भी बनाया था लेकिन उनकी खुशियों पर चन्द्र ग्रहण के दिन ही ग्रहण लग गया। दुर्घटना की खबर के बाद इलाके में शोक प्याप्त है। ')}