सोमवार की सुबह एक बस (यूए12-7108) जागेश्वर से पदमपुर कोटद्वार जा रही थी। बस जैसे ही लोहाली के समीप पहुंची तभी पहाड़ी से विशाल बोल्डर उस पर आ गिरा। बोल्डर के गिरने से बस का छत निचे चपत गया जिस से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गयी और 11 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है परिवहन विभाग के और से 50-50 हज़ार रूपये मिर्तकों के परिजनों को दिए जायेंगे.
मृतकों में पांच महिलाएं रुकमा देवी, रानी नेगी, गोदावरी भंडारी, जयेश्वरी, सुमित्रा देवी शामिल हैं। घायलों के नाम नरोत्म, जसोदा, बीना देवी, प्रणव, बालमती, बीना नेगी, श्वेताम्बरी देवी, मीना देवी, सुलोचना देवी हैं।
')}
Contents
सोमवार की सुबह एक बस (यूए12-7108) जागेश्वर से पदमपुर कोटद्वार जा रही थी। बस जैसे ही लोहाली के समीप पहुंची तभी पहाड़ी से विशाल बोल्डर उस पर आ गिरा। बोल्डर के गिरने से बस का छत निचे चपत गया जिस से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गयी और 11 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है परिवहन विभाग के और से 50-50 हज़ार रूपये मिर्तकों के परिजनों को दिए जायेंगे.मृतकों में पांच महिलाएं रुकमा देवी, रानी नेगी, गोदावरी भंडारी, जयेश्वरी, सुमित्रा देवी शामिल हैं। घायलों के नाम नरोत्म, जसोदा, बीना देवी, प्रणव, बालमती, बीना नेगी, श्वेताम्बरी देवी, मीना देवी, सुलोचना देवी हैं।