त्यूणी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हादसे में सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत सभी छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी केमुताबिक जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां पुलिस टीम पहुंच चुकी है, स्थानीय लोगों के साथ शवों को खाई से बाहर निकाला जा चूका है।
बताया जा रहा है कि कार बानपुर गांव से त्यूणी की ओर एक किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बानपुर के पवन नेगी (32 वर्ष) पुत्र तेग सिंह, उनकी पत्नी रश्मि नेगी(26 वर्ष), चार साल की बेटी इशिका के साथ ही पवन की बहन सुमन तोमर(33 वर्ष) पत्नी संदीप तोमर, पांच वर्षीय भांजा आरंभ तोमर निवासी गास्की जौनसार हाल निवासी धर्मावाला- विकासनगर और बुआ मूर्ति देवी(72 वर्ष) पत्नी स्व. भागचंद राणा निवासी ग्राम सैंज तहसील जुब्बल जिला शिमला हिमाचल की मौत हो गई।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। एक साथ 6 शव देख हर किसी की आँखें नम हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
')}