भारतीय रेलवे और पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक चार धाम रेल नेटवर्क के अंतर्गत न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का काम जोरों पर है। रेल नेटवर्क से जुड़े हर कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं। ऋषिकेश में वीरभद्र से न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के लिए आने वाली रेल लाइन पूरी तरह बिछने वाली है।
इस परियोजना के 16 रेलवे स्टेशन आम रेलवे स्टेशनों से अलग होंगे। प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर, उत्तराखंड की झलक दिखाई देगी और निर्माण शैली राज्य के मंदिरों और पारंपरिक इमारत के अनुसार होगी। इस कड़ी में परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन ‘न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन’ पर केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति दी जा रही है।
इस स्टेशन का निर्माण अप्रैल-मई के महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जिसमें एक से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए अंडर ब्रिज होगा। रेल विकास निगम ने अब देशभर में बनने वाले सभी नए रेल स्टेशनों पर अंडर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इस स्टेशन की यह विशेषता उसे अलग बनाती है। इस स्टेशन पर बनने वाले दस प्लेटफार्म पर काम जोरों पर हैं।
')}