
पुलिस ने बताया कि वह अपने भाई के साथ देहरादून में किराये के मकान में रहती थी । उसने सुसाइड नोट लिखा है कि वह गलत नहीं थी, बल्कि उसके साथ छेड़खानी हुई थी । उसने लिखा कि समाज उससे उसके सही होने का सबूत मांगेगा । जिस कारण वह अपनी और अपने परिवार की बदनामी से बचने के लिए आत्महत्या कर रही है ।
उसने लिखा कि परिचित आरोपी ने मंगलवार को घर में आकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी खिड़की से कूदकर फरार हो गया। लिखा कि उसने किसी तरह की गलती नहीं की है।
वह चाहती तो आरोपी को जेल भिजवा सकती थी, लेकिन उसे लग रहा था कि उसके गलत परिणाम हो सकते हैं। दूसरा पापा को इससे बहुत दुख होता और वह किसी को मुंह नहीं दिखा पाती।
उसने अपने भाई को किसी लड़की के साथ छेड़खानी न करने की हिदायत भी दी । साथ ही कहा कि वो अपने परिवार को बहुत प्यार करती है । भाई मेरे अधूरे सपनों को अब आप पूरा करना । उसने बताया कि उसका सपना अच्छी पोस्ट पर नौकरी करके एक अच्छा घर दिलाने का था ।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है । मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है । आरोपी की तलाश की जा रही है ।
')}