टीम इंडिया के खिलाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ शादी करते रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट के अलावा हरभजन सिंह ,युवराज सिंह ,जहीर खान जैसे तमाम बड़े नाम शामिल रहे हैं । अब खबर आ रही है की भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी एक अभिनेत्री तनिष्का कपूर के साथ शादी करने वाले हैं। आपको बता दें की तनिष्का कपूर देहरादून की रहने वाली हैं ।
भारतीय क्रिकेट टीम अभी श्रीलंका के दौर पर है। रोहित शर्मा के अगुवाई में खेल रही टीम निदाहास ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई है। 18 मार्च को बांग्लादेश के साथ फाइनल खेलेगी । पहले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने अपने बाकी के खेले गए तीन मुकबाले को जीतकर दोनों टीमों से पहले फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई।
युजवेन्द्र चहल का दिल जिस एक्ट्रेस को लेकर धड़कना शुरू हुआ है वो बॉलीवुड से नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म जगत की अदाकारा तनिष्का कपूर है। युजवेन्द्र चहल और तनिष्का कपूर की मुलाकात पिछले साल ही आईपीएल के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद इन दोनों के बीच अब नजदीकियां बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि तनिष्का कपूर जब-जब इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करती है तो इसमें युजवेन्द्र चहल का एक लाइक तो देखने को मिल ही जाता है।
दोनों के बीच अब तो मजाकिया तौर पर बातें भी होने लगी हैं। तनिष्का कपूर कन्नड़ फिल्मों की एक खुबसूरत अदाकारा हैं तो अब तो कन्नड़ फिल्मों की फेम बन गई है। तनिष्का कपूर का जन्म 16 अप्रैल 1994 को मुंबई में हुआ था। तनिष्का का परिवार उनके जन्म के कुछ समय बाद ही कर्नाटक के मैंगलोर में शिफ्ट हो गए।
जहां से कुछ सालों के बाद बैंगलुरू में रहने लगे। बैंगलुरू में तनिष्का पिछले 16 सालों से रह रही हैं। अब उन्होंने अपना आशियाना देहरादून में चुना है, हालाँकि वो शूंटिंग की वजह से कर्नाटका में रहती हैं तनिष्का ने 2015 में तेलुगु फिल्म उप्पी-2 के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। वहीं साल 2013 में वो मिस मैंगलोर कांटेस्ट में रनरअप रही थी। तनिष्का कपूर उपपी2 और फर्स्ट रैंक राजू जैसी कन्नड़ फ़िल्म मे काम कर चुकी हैं. ')}