देहरादून पटेलनगर क्षेत्र के मेहुवाला की एक नाबालिक लड़की को अगवाह कर सामुहिक बालात्कार का मामला सामने आया है, पुलिस ने मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन, निवासी बिजनौर, यूपी उसका साथी इन्तजार खान मुजफरनगर, और मुस्तीजा हरिद्वार निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिक ने आरोपियों की पहचान कर ली है तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
खबर के अनुसार मंगलवार को मेहुवाला की एक नाबालिक लड़की को इन तीनों में अगवा कर लिया और सुनसान और अनजान जगह ले जाने के बाद उसके साथ बारी बारी दुराचार किया, लड़की ने किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर अपनी जान बचाई और घर पहुंची। इस से पहले घर से लापता होने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस खोज बीन में लगी थी लेकिन लड़की अपने आप ही बदहवास स्थिति में घर पहुंची और घर वालों को आपबीती सुनाई, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लड़की के बयान के आधार पर तीनो अभीयुक्तों को आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून में इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दिया जा चूका है, लगातार हो रही इस तरह की वारदातें दून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े करती है, हद तो तब होती है जब इन दरिंदो द्वारा नाबालिक लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है, बालात्कारी कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। ')}