ऊधमसिंह नगर की एक महिला मुर्दा लोगो को जिन्दा दिखा कर बैंक से लाखो रूपए हड़पति थी। आपको बता दे की मुर्दों को जिंदा दिखाकर बीमा के लाखों रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने बीमा कंपनी की एक महिला एजेंट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
दरअसल ग्राम नारायणपुर निवासी रामसिंह पुत्र मक्खन सिंह की मौत तीन वर्ष पूर्व हुई थी। 17 अक्टूबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में पाया था कि राम सिंह को जिंदा दिखाकर बीमा के छह लाख रुपये हड़पे गए हैं। इसमें बीमा कंपनी के एजेंट तक शामिल हैं। इस प्रकरण की यह 9वीं गिरफ्तारी थी।
जांच किए बिना बीमा फार्म पर हस्ताक्षर करना एवं आरोपित महिला एजेंट का कोड प्रयोग होना पुलिस जांच में सामने आया है। महिला एजेंट ने बताया देहरादून में उसका अपना क्लीनिक है। उसके कोड तथा हस्ताक्षर से बीमा जरूर हुआ है, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं है। पुलिस चाहे तो आरोपितों को सजा दिलाने के लिए उसे सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। इसके लिए वह तैयार है।
महिला ने बीमा फार्म पर हस्ताक्षर करने तथा बीमा के लिए उसका कोड इस्तेमाल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया एसएसआइ कमलेश भट्ट के अनुसार महिला डॉक्टर ने मृतक राम सिंह का उसकी मृत्यु के तीन साल बाद छह लाख रुपये का बीमा किया और बीमे का क्लेम भी प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी से पूर्व राकेश सैनी, सिमरनजीत, शमशानघाट समिति का लिपिक राजन, नगर पालिका जन्ममृत्यु दर लिपिक रामरतन, जयराम, अजय जाटव, सूबा सिंह, ओमकार सिंह को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। और मामले की जांच जारी है। ')}