देहरादून जैसे सुरक्षित शहर को अब किसी की नजर लग गयी है, यहां पर लगातार मर्डर की बढ़ती वारदातों के बीच अब महिलाओं के साथ छीना झपटी की वारदातें सामने आ रही हैं, चन्द्र ग्रहण के दिन सुबह करीब ग्यारह बजे थाना रायपुर के रांझावाला में एक महिला के हाथ से पर्स छीना गया। ये घटना तो आम लोगों के बीच अंजाम दी गयी।
जानकारी के मुताबिक नथुवाला ढाल निवासी कल्पना नेगी घर से बैंक के लिए निकलीं थीं। उनके हाथ में पर्स था। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचीं, बाइक सवार एक युवक तेजी से पीछे से आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला ने शोर-मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। महिला के पर्स में मोबाइल फोन, कुछ नगदी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलास के लिए जाल बिछा दिया है।
इस से पहले मंगलवार को भी एक घटना डोभालवाला में घटित हुई, खबर के मुताबित डोभालवाला निवासी मोहिनी घिल्डियाल पत्नी जेपी घिल्डियाल बाजार से पैदल ही अपने घर जा रही थीं। उनके हाथ में पर्स था। जिसमें मोबाइल, कुछ नकदी और कागजात थे। जैसे ही वह सिटी बोर्ड स्कूल के पास पहुंची, पीछे से दो युवक आए और उनमें से एक ने महिला को धक्का दिया और दूसरे से उनके हाथ में पकड़ा पर्स छीन लिया और गलियों में फरार हो गए। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान कर लेने का दवा किया है जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ')}