राजधानी देहरादून में मंगलबार को जमकर बारिश हुई, जिसके कारण ठण्ड बढ़ गयी है, मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश की चैतावनी जारी की है जिसके चलते देहरादून में एतिहातन कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
आदेश के मुताबिक देहरादून में डीएम एसए मुरुगेशन ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि शिक्षक और स्टाफ बुधवार को स्कूल में उपस्थित रहेंगे। जबकि सभी छात्रों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि लगातार बारिश के चलते देहरादून की सड़कों पर पानी भरने की आम समस्या रहती है जिससे स्कूल आने जाने से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 24 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है। वहीं बारिश होने से मसूरीवासियों के साथ व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं क्योंकि मसूरी में बर्फबारी ना होने से लोग काफी मायूस थे। मसूरी में बर्फ पड़ते ही यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जायेगा।
')}