राजस्थान के एक निजी स्कूल में कार्यरत 25 वर्षीय शिक्षिका को उसी स्कूल के एक नाबालिग छात्र से प्रेम हो गया, इसके बाद शिक्षिका बिना किसी को बताये छात्र को बागेश्वर स्थित अपने गांव लेकर आई । नाबालिग के अचानक लापता होने की रिपोर्ट उसके घर वालों ने परागपुर, राजस्थान थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने खोजबीन शुरू की, पता पता चला कि जिस दिन से छात्र गायब है उसी दिन से शिक्षिका भी गायब है। शक होने पर पुलिस ने दोनों के नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस से उनकी लोकेशन उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मिली। राजस्थान पुलिस ने जिले की पुलिस से संपर्क किया। शनिवार को कांडा पुलिस ने दोनों को उनके घर से पकड़ा। उनसे पूछताछ की। इसके बाद राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना दी। राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ ले गई। पुलिस ने बाताया कि आगे की कार्यवाही राजस्थान में पूरी की जायगी ।
नाबालिग छात्र से प्यार हुआ ओर फिर भगाकर गांव ले आई शिक्षिका, दोनों को उठा ले गई राजस्थान पुलिस
Leave a Comment
Leave a Comment