सीएमआई हॉस्पिटल में भर्ती नेगी दा की स्थिति तब गंभीर हो गयी जब डॉक्टर्स ने कहा कि हार्ट अटैक के बाद उनका हार्ड फेलिअर में चला गया है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी देर रात नेगी जी हाल पूछने हॉस्पिटल सीएमआई पहुंचे जिसके बाद उन्हें देहरादून के दुसरे हॉस्पिटल मेक्स अस्पताल रेफर किया गया सूत्रों के मुताबिक मैक्स अस्पताल में उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इससे उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
इससे पूर्व हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उन्हें सीसीयू(कार्डिक केयर यूनिट) में वैंटिलेटर पर रखा गया था ये लाइफ सेव मशीन होती है और हार्ट फेल होने की स्थिति में पुरे शरीर में खून का प्रवाह करती है इसके अलावा वो डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में थे
डॉक्टर के मुताबित वो ठीक हो सकते हैं लेकिन अगले 24 घंटे उनके लिए निर्णायक हो सकते हैं यदि उनकी हालत में सुधार होता है तो फिर बेकअप सर्जरी के बारे में सोचा जाएगा उन्हें लोगों की दुवाओं की भी जरूरत पड़ेगी गौरतलब है कि बुधवार दोपहर सीने में दर्द की शिकायात के बाद उन्हें सीएमआई हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था उनके साथ उनकी पत्नी उषा नेगी उनकी बहु बेटा और अन्य परिजन थे
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत और गायक प्रीतमभरतवाण भी उनका हाल जानने के लिए पहुंचे इसके अलावा अस्पताल में नेगी जी के कई चाहने वालों की भीड़ भी मौजूद थी नेगी जी के स्वास्थ्य के लिए उनके सभी प्रसंर्शक दुआ कर रहे हैं हम उनके स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं
विडियो में देखिये डॉक्टर ने क्या कहा –
')}