यातायात के नियमो का उलघन करने वालों के खिलाफ अब नैनीताल पुलिस ने एक नयी पहल की शुरूहात की है, यहां यातायात के नियम को तोड़ने वालों को अब अपनी गाड़ी का चालान छुड़ाने से पहले यातायात के नियमों पर बनी दो घण्टे की फिल्म दिखाई जायेगी।
दो घंटे फिल्म देखने के बाद यातायात के नियम तोड़ने वाला शख्स सड़क पर वाहन चलाने के काएदे कानून से वाकिफ हो जाएगा। वैसे भी देखा जाता है कि ज्यादतर सड़क हादसे यातायात के नियमो के उलंघन करने पर ही होते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म लापरवाह वाहन चालकों के लिए बेहतरीन सबक साबित होगी।
इस पहल की हर जगह से तारीफ़ की जा रही है, अब तक कई लोगों को यह फिल्म दिखाई गयी है दो घंटे की इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के तर्क भी देखने को मिले। लेकिन जादातर लोगों ने इसे एक शानदार पहल करार दिया। ')}