पछुवादून क्षेत्र में गन्ना तोल केंद्रों पर तोल न होने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों ने खेतों को खाली करने के लिए गन्ने की फसल तो काट दी। लेकिन तोल न होने के कारण गन्ना लोगों के खेतों में सूख रहा है। इससे क्षेत्र के गन्ना किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है।
पछुवादून में एक दर्जन से अधिक जगह डोईवाला शूगर मिल के तोल केंद्र हैं। लेकिन तोल केंद्रों में डिमांड न होने के कारण गन्ना तोल नहीं हो रहा है। गन्ने की फसलें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। नई फसल की बुआई का समय आ गया है। जिसके चलते किसानों को गन्ने की फसलें काटकर खेत खाली करने हैं। ऐसे में किसानों ने गन्ने की फसल तो काट दी हैं लेकिन तोल केंद्रों पर डिमांड न होने के कारण किसानों का गन्ना खेतों में पड़कर सूख रहा है।
विभिन्न गन्ना तोल केंद्रों लक्ष्मीपुर, कोतवाली रोड, जीवनगढ़, प्रतीकपुर, जस्सोवाला, सेलाकुई, सहसपुर, सभावाला आदि गन्ना तोल केंद्रों पर गन्ने का तोल नहीं हो रहा है। जिससे किसानों के गन्ने का तोल व उठान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में किसानों का गन्ना खराब हो रहा है। किसान रायचंद, रमेश चंद्र, सुधीर कुमार, धर्मसिंह, बचनसिंह, सलीम, महेंद्र सिंह, सूरत सिंह, जगत सिंह आदि का कहना है कि गन्ना केंद्रों पर वाहनों की लाइनें लगी हैं लेकिन तोल केंद्र गन्ना नहीं ले रहे हैं।
ऐसे में खेतों में ही गन्ना सूख रहा है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने क्षेत्र के विकासनगर के विधायक मुन्नासिंह चैहान व सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर से मांग की है कि शूगर मिल को गन्ना तोल के निर्देश देकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाय। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा न हो सके। इस सबंध में विधायक मुन्नासिंह चैहान का कहना है कि शूगर मिल के अधिकारियों को गन्ना तोल कराने के निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं। यदि गन्ना तोल नहीं हो रहा है तो अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जायेंगे। ')}