नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एचएनबी कालोनी में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
पति से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि मृतका नौकरी करना चाहती थी, मना करने पर उसने यह कदम उठा लिया। उनके विवाह को चार साल ही हुए थे इसलिए पुलिस कईं बिन्दुओं पर इस मामले की जांच कर रही है।
कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना नेहरु कोलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि एचएनबी कॉलोनी अजबपुर मे एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। सूचना पर थाना नेहरु कोलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतिका कृष्णा पत्नी प्रवीन रावत, उम्र 32 वर्ष द्वारा घर की ऊपरी मंजिल में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया।
परिजनों द्वारा कृष्णा को वाहन द्वारा इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा कृष्णा को मृत घोषित किया गया। मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व प्रवीन रावत से हुई थी तथा मृतका का 3 वर्ष का बच्चा भी है, जो कि शारीरिक रूप से विकलांग है।
मृतका के परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि मृतका नौकरी करने की इच्छुक थी, लेकिन उनके पति द्वारा उनके बच्चे के शारीरिक विक्षिप्त होने के कारण उसकी देखभाल हेतु कहा जाता था, जिस कारण दोनों पति पत्नी में आपस में विवाद रहता था।
नौकरी न करने की बात से परेशान होकर मृतका द्वारा आत्महत्या की गई। चूंकि मृतका की शादी को 4 वर्ष ही हुए थे तथा मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत होता है। पंचायत नामा की कार्रवाई को उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
मृतका का मायका श्रीनगर गढ़वाल में है, पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव को महंत इंद्रेश अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
')}