रविवार को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोंटी रोड्स अपनी पत्नी मिलानी, बेटी इंडिका और बेटे नेथन के साथ देवप्रयाग पहुंचे। भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर लोगों का वसंत पंचमी का स्नान करते देख उन्होंने कहा कि यह दृश्य आस्था का चरम कहा जा सकता है। वसंत पंचमी पर लगे मेले में वह परिवार समेत देर तक घूमते रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मिठाई सिंगोरी का भी आनंद लिया।
पापा के कंधे पर बैठी इंडिका को भी सिंगोरी खूब भायी। संगम से लौटते हुए प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया तो जोंटी ने उन्हें निराश नहीं किया, जमकर सेल्फी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए। आपको बता दें कि जोंटी ने भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम इंडिका रखा था और अब वो अपनी बेटी इंडिका को भारतीय संस्कृति की सीख दिलाने के लिए भारत के भ्रमण पर हैं देव प्रयाग में रोड्स ने गंगा दर्शन के दौरान पूजा-अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं की तस्वीरें भी कैमरे में उतारीं।
उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत रोड्स ने कहा कि ‘यहां के नजारे अद्भुत और संस्कृति बेमिसाल हैं।’ वेसे भी वो भारत की यात्रा पर कई बार आए हैं और हर बार वह तीर्थों का भ्रमण अवश्य करते हैं। फिलहाल वो ऋषिकेश में रुके हैं और यहां पर योग और गंगा किनारे शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद ले रहे हैं।