अफगानिस्तान की दूसरी होम ग्राउंड पिच पर प्रेक्टिस करके अफगानिस्तान के खिलाडियों के चेहरे खिल गए, देहरादून स्थित राजेव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अफगान की टीम के करीब 20 खिलाड़ी प्रेक्टिस के लिए पहुंचे। टीम के अभ्यास के लिए मुख्य पिच पर ही नेट लगवाए गए। स्थानीय खिलाडी भी इस दौरान उनके साथ देने के लिए लगाए गए हैं, पहले दिन करीब 3 घंटे सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।
बता दें कि आजकल रोजा भी चल रहे हैं, सबसे पहले टीम ने यहां अपना रोजा खोला और उसके बाद नमाज भी अदा की। इसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरे। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा है कि वो देहरादून आकर बेहद खुश हैं वो नॉएडा में तपती गर्मी में अभ्यास कर रहे थे, लेकिन देहरादून का मौसम काफी सुहावना है। मेजबानी के तौर से हम बांग्लादेश का स्वागत करने के लिए तैयार हैं हम उनका इस तरह स्वागत करेंगे कि उन्हें यहां पर अपना जैसा लगेगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि ये मैच हमारे लिए बहुत ही ख़ास होगा, हम रैंकिंग में 8 वें पायदान पर हैं और बांग्लादेश 10 नंबर पर है हम वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और बांग्लादेश को अभी क्वालीफाई करना है, इसलिए उनको यह मैच जीतना जरूरी होगा, लेकिन भूल से भी बंगलादेश हमें कम आंकने की गलती ना करे। अपने होम ग्राउंड में अभ्यास के लिए हमें जादा समय मिला है जिसका हमें फायदा होगा।
बता दें कि बंगलादेश की टीम 28 मई जो देहरादून पहुंचेगी, यहां 3 जून को अफगानिस्तान के साथ उनका पहला टी-20 मुकाबला होगा।
')}


