रुड़की : पाडली गुर्जर गांव में बच्चा चोरी के शक में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दो आरोपित मौके से फरार हो गए। भीड़ में शामिल लोगों ने पकड़े गए आरोपी को जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। एक घर के पास खड़े होकर तीनों एक बच्चे से बात कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ कि तीनों बच्चा चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इनकी घेराबंदी कर दी। इसके चलते दो लोग वहां से भाग खड़े हुए, जबकि एक आरोपित भीड़ के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा।
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाया। पुलिस आरोपी को अपने साथ कोतवाली गंगनहर ले आई। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी भीख मांगने का काम करता है। पुलिस इसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
')}