बुधवार देर साम नौगाँव के बडकोट से मोल्डा गाँव जा रही बोलेरो खाई में जा गिरी यह हादसा तब हुआ जब गाडी राजकीय इंटर कॉलेज पोंटी के पास जा रही थी इसमें बैठे 6 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 1 बच्चा लापता बताया जा रहा है
मृतकों में 3 ग्रामीण मोल्डा गाँव के हैं बुधवार को साम के समय जब बोलेरो मोल्डा गाँव जा रही थी तभी राइंका पौंटी के करीब अनियत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे चालक समेत 6 लोगों की मारे जाने की खबर है 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा 2 अन्य ने अस्पताल जाते समय दम तोडा.
मृतकों में चालक सरदार सिंह चौहान निवासी मोल्डा नौगाँव, लोकेन्द्र सिंह चौहान मोल्डा गाँव, शूरवीर सिंह निवासी डांडा गाँव, जगत सिंह निवासी मोल्डा गाँव, सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी फरीदाबाद हरियाना, बाकी अन्य 2 लोगों की सिनाख्त नही हो पायी है ')}