उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम रखने का फैसला किया है। जब यह स्टेडियम बना था तब कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से सहमती पारित कर राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रख दिया दिया। हालांकि आम जन मानस में इस नाम से आक्रोश भी देखने को मिला था।
अब बीजेपी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर गहरा प्रहार करते हुए, इसका नाम राजनीती से हटकर किसी महापुरुष के नाम से रखने का फैसला किया है। बता दें कि स्टेडियम के पास में ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज है। अब स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर किए जाने के बाद कांग्रेस चाहकर भी इसका मुखर विरोध नहीं कर पाएगी।
उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच नाम बदलने का दौर अभी भी जारी है, खेल मंत्री अरविंद पांडेय के मुताबिक इस फैसले पर मोहर लगाने का प्रस्ताव कैबिनेट की अगामी बैठक में रखा जाएगा। और यह पूरी तरह पास भी हो जाएगा, लोगों ने इस स्टेडियम को पहले से उत्तराखंड के ही किसी महापुरुष के नाम पर बानाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने महाराणा प्रताप के नाम को उचित समझा है। ')}