आज उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या uaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस बार परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा था। दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। अनंता सरस्वती विद्या मंदिर देहरादून से पढ़ाई कर रही हैं। अनंता की इस कामयाबी पर उन्हें देश प्रदेश से बधाइयाँ मिल रही हैं, प्रदेश में दूसरे स्थान में ऋषिकेश के अर्पित और तीसरे स्थान पर सितारगंज की सुरक्षि गहतोड़ी को भी लोग बधाई दे रहे हैं । परिजनों ने इस मौके पर मिठाई बांटी ।
बधाई: 10वीं में अनंता सकलानी ने किया उत्तराखंड टॉप, 99 फीसदी अंक किये अर्जित

Leave a Comment
Leave a Comment