उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक बन्दर की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस बन्दर की करतूत ही ऐसी थी कि आप भी सुनकर हंस पड़ोगे दरअसल एक बागेश्वर के तहसील रोड के समीप एक निजी बैंक के एटीएम में बन्दर घुस गया जिसके बाद लोगों में अफरा तफरा मच गयी। वायरल तस्वीर में लिखी खबर के मुताबित बन्दर जब एटीएम में घुसा तो एटीएम की लाइन में खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे। करीब 20 मिनट तक वह ATM के अंदर ही रहा। और इस दौरान वह एटीएम को ठीक उसी तरह चलने लगा जैसे आदमी एटीएम पे जाकर कार्ड का इस्तेमाल करता है।
बटन दबाकर जब केश नही निकला तो वो एटीएम की स्क्रीन को देखने लगा काफी देर तक उसकी हरकतें देख आस पास के लोग हंस हंस कर लोटपोट हो गये गनीमत रही कि मशीन में कोई गड़बड़ी नहीं आई और बन्दर आखिर बाहर निकल आया। जिसके बाद एटीएम में केश लेने वालों ने राहत की सांस ली और केश निकाला।
प्रतक्ष्य दर्शियों के अनुसार कहा जा रहा है कि बंदर पालतू था। इसलिए वह आदमी की तरह ही एक्टिंग कर रहा था। उत्तरायणी मेले में यह बन्दर सायद अपने मालिक से बिछड़ गया था।
आपको बता दें उत्तराखंड में यह पहली बार नहीं हुआ है। बागेश्वर में ही पिछले साल बिल्ली के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण करने वाला एक बन्दर इस तरह से मानवीय व्यवहार करता देखा गया था। इसके अलावा श्रीनगर अस्पताल में भी एक बन्दर ने अपनी चोट का इलाज डॉक्टर्स से करवाया और दवाई खाकर निकल गया यह खबर काफी वायरल हुई थी। ')}