जनपद पौड़ी गढ़वाल के नाथूपुर गॉव के लोगों का आजकल दिन में भी बहार निकलना मुस्किल हो गया है गॉव में कुछ दिन पहले ही पूजा देवी की बछिया को उठाकर घर के पास झाड़ी में ले जाकर मार दिया था उसके बाद से वो लगातार गॉव और आँगन में घूम रहा है साम 6 बजे ही वो घर के आँगन तक पहुँच जाता है जिस से गॉव के लोगों की नींद हाराम हो रखी है सूरज ढलने से पूर्व ही गॉव में सानता पसर जाता है आखिर कब तक लोग इस डर में अपने बच्चों और पशुओं को घर के अन्दर बंद रखेंगे.
ग्रामीणों ने जंगलात विभाग लेंसडोन से शिकायत भी की है वन विभाग ने भी शिकायत को गहराई से नहीं लिया है हालाँकि वन विभाग का कहना है कि शिकायत के बाद वो लगातार गॉव में गस्त लगा रहे हैं बिगत 10 अप्रैल की शाम को इसी गांव में घर के पास खेल रहे पांच वर्ष के दीपांशु पर गुलदार ने हमला कर दिया था। बच्चे को गंभीर हालत में जौलीग्रांट भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत सामान्य हो पाई थी। तब से लोगों में गुलदार की दहशत है। ')}