भारत संचार निगम लिमिटेड आजकल के दिनों में प्राइवेट संचार कपनियों पर भारी पड़ रही है। 333 रूपये में 60 दिनों के लिए प्रत्येक दिन 3जीबी डाटा के बाद बीएसएनएल ने अब नया प्लान जारी किया है जो कि उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा जो डेली डाटा यूज के अलावा अच्छी खासी वोइस कालिंग भी करते हैं।
666 रूपये के नए प्लान में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 60 दिनों के लिए फ्री वोइस कालिंग के साथ प्रतिदिन 2जीबी डाटा फ्री देगा। वहीं बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड सर्विस में भी अच्छे ऑफर के चलते बहार छाई है 249 के ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड सुविधाएं हैं हालाँकि जगह जगह सीवरों का और पानी के कनेक्शन का काम चलने की वजह से कर्मचारियों को रोज दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।
प्रदेश में कुछ समय से बीएसएनएल की मांग बढ़ गयी है नेटवर्क पर कम दबाव की वजह से 3जी नेटवर्क भी स्पीड में हर किसी को मात दे रहा है। उपभोक्ताओं के मुताबित बीएसएनएल द्वारा अच्छे ऑफर और अच्छी सर्विस की वजह से लोग उसकी तरफ दौड़ रहे हैं। बीएसएनएल की और से ब्रॉडबैंड के नए ग्राहकों के लिए टोल फ्री नम्बर 18003451500 जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें -उत्तराखंड में बच्चों को भीख दी तो भरना पड़ेगा दंड ')}