हल्द्वानी: बेटा ना होने से गुसाए एक पति ने अपनी पत्नी को लात घुसे मार कर मौत के घाट उत्तार दिया। मामला छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी का है जहाँ इसरार नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी फातिमा(33) से लड़का ना होने पर रोज मरता रहता था।
मोहले वालों के मुताबित शुक्रवार को देर साम को उसने सारे मोहले के सामने अपनी पत्नी को लात घुसे से मारा था उसके बाद घर के अन्दर से भी रोने की आवाजें आ रही थी दुसरे दिन महिला का संदिग्ध शव देख लोगों ने महिला के मायके वालों को इसकी सुचना दी।
दिल्ली से महिला के मायके वालों ने पुलिस में तहरीर देकर पति समेत छह लोगों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जिससे महिला के पेट में खून का रिसाव होने से मौत की वजह सामने आई।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में बच्चों को भीख दी तो भरना पड़ेगा दंड
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है जिससे अब पूछताच चल रही है। इसरार की 2 शादियाँ हैं जिसमे फातिमा पहली वाली थी। फातिमा की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनकी तीन बेटियां हैं बेटा ना होने की वजह से दोनों में हमेशा ही तकरार रहती थी। ')}