रविवार ब्यूंग फाटा निवासी जगदीश प्रसाद सेमवाल के घर सन्नाटा पसर गया जब अपने बुआ के घर शिवानंदी के पास निरवाली गांव जा रखे उनका बेटा ओर बेटी अलकनंदा मे बह गये
घटना रविवार सुबह की है ब्यूंग गुप्तकाशी निवासी भाई बहिन अपने पुफू के घर आ रखे थे ।
सुबह को सेल्फी खिंचने के लिऐ दोनों बच्चे गांव के दो ओर बच्चों के साथ नदी किनारे गये हुऐ थे जो कि गांव से बिल्कुल नजदीक है।
दोनो भाई बहिन सेल्फी खींचने पत्थर पर खड़े हो गये तभी साहिल का पैर फिसल गया ओर वो नदी मे जा गिरा पानी का बहाव काफी तेज था भाई को बहता देख बहिन भी उसे बचाने कूद पड़ी लेकिन वह भी तेज बहाव मे बह गई ।
यह देख साथी बच्चे गबरा गये उन्होंने तुरन्त घर आकर परिजनो को घटना की जानकारी दी ।
सभी लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े कई दूर तक खोज बीन की लेकिन बच्चों का कुछ भी अत्ता पत्ता नही लग पाया। पुलिस को सुचना दी गई तत्काल पुलिस की सर्च ओपरेशन टीम ने खोजबीन शुरू की लेकिन वो भी बच्चों को नहीं ढूंढ पाऐ।
उधर बच्चों के मां ओर पापा बेशुद पड़े हैं जिन्होने अपने आंखो के दोनो चिराग खो दिऐ दोनो बच्चे गोचर में आईटीबीपी स्कूल मे पढ़ाई करते थे।
जगदीश प्रसाद सेमवाल आईटीबीपी मे ही तैनात थे। घटनास्थल पर पहुंचते ही वो भी बेहोस हो गये । सोमवार को सर्च ओपरेशन सुबह ही शुरू किया जाऐगा रात तक ग्रामिणो ने कई किलोमीटर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिला
पुलिस टीम ने भी पुलिस लाईन रतुड़ा, सुमेरपुर, कोटेश्व,र जवाडी बाईपास तक नदी मे खोजबीन की।
')}