गुरुवार देर रात को अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चौखुटिया के बिजरानी इलाके में बृहस्पतिवार को बादल फटने के बाद उफनाए नाले ने भारी तबाही मचा दी।
इस तबाही मे एक मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । चौखुटिया-कर्णप्रयाग मार्ग पुरी तरह ठप हो गया ।
बागेश्वर में लगभग दो घंटे तक हुई बारिश से गाड़-गधेरे उफान पर आ गए और जिला मुख्यालय की सड़कों पर पानी भर गया। बाढ़ मे एक ढाबा भी बह गया।
चकराता मे भी अखरोट की 35000 पौधों वाली नर्सरी बह गयी ओर पाने के पानी की 2 टंकियां भी बह गयी जिससे पेयजल का संकट पैदा हो गया है।
')}