मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में चुने गये सभी ब्लॉक प्रमुखों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की प्रक्रिया को आगे बढाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य तभी आगे बढ़ सकेगा जब गांवों में विकास समायोजित ढ़ंग से हो पायेगा। सरकार पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है। बता दें कि उत्तराखंड में आज 12 जिलों के 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख के लिए मतदान हुआ। आज ही इनके परिणामों की घोषणा भी की गई। सभी परिणाम सामने आ चुके हैं। कहीं जश्न का माहौल है तो कहीं मायूसी छाई हुई है। प्रमुख के 27, ज्येष्ठ उपप्रमुख के 26 व कनिष्ठ उपप्रमुख के 27 पद पहले ही निर्विरोध चुने गए थे ।
')}